सोनभद्र :: आचानक हुई बर्फ की बारिश ने उड़ाए झोपड़ियों के परखच्चे, मौसम विभाग भी लोगों को अलर्ट करने से चूका

अनूप श्रीवास्तव, सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के मुर्धवा क्षेत्र में 23 फरवरी की शाम को लगभग 7:30 पर आंधी तूफान के साथ हुई जमकर बर्फ की बारिश। लगभग एक घंटा 15 मिनट तक बर्फ बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि मार्ग पर आवागमन के  सारे लोग इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाने में लगे रहे।


बता दें कि बर्फ की ऐसी मोटी चादर लगभग 33 वर्षों बाद मुर्धवा परी क्षेत्र में बिछी है। लगभग 2 इंच से अधिक की मोटी चादर जमीन पर बिछी दिखी। ऐसी बारिश से जहां कई लोगों में उत्साह था तो वही कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें यह बर्फ बारिश दर्द देकर गया। कितनों की फसलें खराब हो गई, झोपड़ीयों के परखच्चे उड़ गए। असमय हुई इस बर्फ़ बारिश से लोगों को काफी हद तक नुकसान ही हुआ। बारिश लगातार कई घंटों होती रही लगभग सभी के घरों में पत्तियों व धूल के कण सहित काफी कचरे भर गए नालियां जाम हो गई। बारिश की गति थोड़ी धीमी होने पर लोग अपने घरों की नालियों की साफ सफाई करने में जुट गए। बच्चों ने इस मौसम का लुफ्त उठाया और इस बर्फ बारी का जोरदार स्वागत किया। वहीं मौसम विभाग भी लोगों को अलर्ट करने से चूक गया।