कुशीनगर :: प्रधानमंत्री की अपील को मिल रहा है भारी समर्थन, जनता कर्फ्यू को लेकर कई सार्वजनिक कार्यक्रम हुए स्थगित, दलगत सीमाएं भी टूटी

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए एक दिन 22 मार्च रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की गई थी जिसको लेकर जनपद में भारी समर्थन मिल रहा है साथ हींं कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों का स्थगन भी जारी है।


बता दें कि सरकार के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस सहित जनसुनवाई के सभी कार्यक्रम आगामी 31 मार्च तक स्थगित कर दिए गए हैं एवं इस प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं यदि बहुत आवश्यक हो तो कृपया संचार माध्यमों से अपनी शिकायत अधिकारियों तक पहुंचाएं। वहीं निरिक्षक पवन सिंह ने कोतवाली पडरौना में सभी पुलिसकर्मियों को मास्क लगाकर ही उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया और आम जनमानस को भी विषम परिस्थितियों में ही आने और आते समय मास्क पहन के ही आने का आग्रह किया। इस दौरान मनसाछापर स्थित नेहरू इंटर कॉलेज में स्वर्गीय अनिरुद्ध शुक्ला जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह को स्थगित कर दिया गया तथा सादा समारोह कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद खलीलाबाद भीष्म शंकर तिवारी को शामिल होना था जबकि अध्यक्षता मुरारी मणि त्रिपाठी को करना था।


इस अवसर पर हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया उक्त कार्यक्रम को स्थगित करते हुए प्रबंधक डॉ विजय दत्त शुक्ला एवं प्रधानाचार्य मदन मोहन शुक्ल की उपस्थिति में प्राइमरी अनुभाग का जीर्णोद्धार नए कक्ष का निर्माण व प्राइमरी अनुभाग हेतु सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण एवं नए सत्र में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग चलाने हेतु मूर्त रूप देने का शुभारंभ किया गया। 


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री मार्कंडेय शाही ने जनपद वासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील का ध्यान रखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के अंतर्गत हम स्वयं को पाबन्द रखे और राष्ट्रहित में अपना पूरा समर्थन व्यक्त करे। प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील का सोशल मीडिया पर भारी समर्थन देखने को मिल रहा है। वहीं सिटी क्लब के अध्यक्ष रवि लोहिया के द्वारा व्हाट्सएप मैसेज कर आमजन से जनता कर्फ्यू में स्वयं को पाबंद करने की अपील की जा रही है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता कयामुद्दीन हैदरी ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर आमजन को उक्त कार्यक्रम हेतु जागरूक किया है। समाजवादी पार्टी के ही पूर्व कोषाध्यक्ष विजय पांडे ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उक्त कार्यक्रम को अपनाने की बात कही। पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने जनपद वासियों को जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन देने की अपील की है। शिक्षक शत्रुघ्न जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में आम आदमी को स्वयं को जनता कर्फ्यू में पाबंद करने की बात कही है। ग्राम प्रधान लमकन सुशील श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जगदंबा अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल, पत्रकारोंं ने भी जनता कर्फ्यू के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया हैै। जबकि एक दिन पूर्व हींं नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने नगर भ्रमण कर आम जनमानस को जनता कर्फ्यू का पालन करने की शपथ दिलाई थी। पूर्व नपाध्यक्ष शिवकुुमारी देवी ने भी जनता से राष्ट्र हित मेें अपना समर्थन देने की अपील की है। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई कुशीनगर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के द्वारा जनपद के देशभर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वह जहां भी हैं अथवा हॉस्टल में भी हैं तो वह अपने को वहां पर पाबंद रखे कहीं भी भीड़भाड़ वाले स्थानों बस स्टेशन रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर जाने से बचें। हम सब मिलकर ही कोरोना को पराजित कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री धर्मवीर चौधरी ने एक प्रेस नोट जारी कर सभी पेट्रोल पंप संचालकों से अनुरोध किया है कि वह जनता कर्फ्यू के दिन पेट्रोल पंप को बंद रखें एवं सिर्फ दो ही कर्मचारी को आकस्मिक सेवा हेतु पंप पर बुलाएं। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि एंबुलेंस पुलिस वाहन जैसे आवश्यक वाहनों को ही तेल उपलब्ध कराया जा सकेगा।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में