अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर(०७ मार्च)। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पर दिनांक 04.03.2020 को पंजीकृत मु0अ0स0-36/2020 धारा 302,506 भा0द0वि0 में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह थाना प्रभारी हलिया मयहमराह द्वारा जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियोग के वाछिंत अभियुक्त रामगोपाल धरिकार पुत्र लालजी धरिकार निवासी लालापुर थाना हलिया मीरजापुर को आज दिनांक 07.03.2020 को समय 07.30 बजे स्टेट बैक के आगे दीपनगर रोड़ नहर पुलिया के पास हलिया से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
प्रकरण का विवरण ::::.... दिनांक 02.03.2020 को हरीकृष्ण सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह पटेल निवासी बेलहट थाना कोरांव प्रयागराज द्वारा थाना हलिया पर तहरीर दी गयी कि 02.03.2020 को समय 14.00 बजे मेरी बहन सीता देवी के मरने की सूचना प्राप्त हुई,इस सूचना पर मैं भागा-भागा अपनी बहन सीता देवी पत्नी स्व0 आनंद कुमार सिंह निवासी लालापुर थाना हलिया मीरजापुर के घर पहुचा तो देखा कि घर के अन्दर मेरी बहन का शव रस्सी व कपड़े से बंधा लटका हुआ है। दाखिला तहरीर के आधार पर फौती सूचना अंकित कर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे ज्ञात हुआ की मृतका की गला दबाकर हत्या की गयी है,तत्तपश्चात मृतका के पुत्र नीरज कुमार सिंह के तहरीर पर थाना हलिया पर दिनांक 04.03.2020 को मु0अ0स0-36/2020 धारा 302,506 भा0द0वि0 बनाम रामगोपाल धरिकार पुत्र लालजी धरिकार निवासी लालापुर थाना हलिया मीरजापुर पंजीकृत किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त रामगोपाल द्वारा पूछताछ में बताया गया की वह मृतका सीता देवी से रुपया उधार लिया था,मृतका उससे उधार लिये गये रुपये मांग रही थी जिसे वह टालमटोल कर रहा था,रुपया न देना पड़े इसलिए उसने मृतका का गला तार से दबा कर हत्या कर रस्सी से फांसी पर लटका दिया था। नाम पता अभियुक्त :::.. रामगोपाल धरिकार पुत्र लालजी धरिकार निवासी लालापुर थाना हलिया जनपद मीरजापर। गिरफ्तारी का स्थान व समय :::..... दिनांक 07.03.2020 को समय 07.30 बजे, स्टेट बैक के आगे दीपनगर रोड़ नहर पुलिया के पास हलिया मीरजापुर। गिरफ्तारी करने वाली टीम :::... 1-प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह थाना हलिया मीरजापुर। 2-का0 अमित सिंह यादव थाना हलिया मीरजापुर। 3-का0 फिरोज खाँ थाना हलिया मीरजापुर।
मिर्जापुर :: थाना हलिया पुलिस द्वारा हत्या का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार