बगहा(प.च.) :: एकबार फिर दहला रामनगर........युवती की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। एक महिला की हत्यारों नें नृसंश हत्या कर गर्दन सड़क के किनारे फेक धड़ को नहर के किनारे फेक दिया। मृतका का शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवती के क्षत विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैैैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।


बता दें कि रामनगर वाल्मीकिनगर दोन नहर पथ पर खटौरी से पश्चिम हरहा पुल से लगभग 50 मीटर पूरब लड़की के सर काटकर सड़क पर फेकने की सूचना पर रामनगर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अर्जुनलाल एसआई आर.के. सिंह, नीतेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच छान बिन में जुटे। आस पास निरीक्षण करने के बाद नहर के किनारे खून का निशान मिलने के बाद मामला पूर्णतः हत्या का प्रतीत हो गया और तलाश करने पर बगल में नहर के किनारे पानी में फेंका गया शव बरामद किया गया। शव की हालत देखने के बाद स्पष्ट रुप से हत्यारे के क्रूरता दिखाई देता है। युवती कि पहचान नहीं हो पाया है।मौके पर पहुँचे प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पारहा है लेकिन हत्यारे की क्रूरता दिखाई देता है। हत्यारे ने युवती का हाथ पैर काटने के बाद गर्दन काट दिया है और शव का शिनाख्त न हो इसलिए चेहरे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। रामनगर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा जा रहा है। पुलिस शिनाख्त हेतु आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image