विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। एक महिला की हत्यारों नें नृसंश हत्या कर गर्दन सड़क के किनारे फेक धड़ को नहर के किनारे फेक दिया। मृतका का शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवती के क्षत विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैैैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि रामनगर वाल्मीकिनगर दोन नहर पथ पर खटौरी से पश्चिम हरहा पुल से लगभग 50 मीटर पूरब लड़की के सर काटकर सड़क पर फेकने की सूचना पर रामनगर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अर्जुनलाल एसआई आर.के. सिंह, नीतेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच छान बिन में जुटे। आस पास निरीक्षण करने के बाद नहर के किनारे खून का निशान मिलने के बाद मामला पूर्णतः हत्या का प्रतीत हो गया और तलाश करने पर बगल में नहर के किनारे पानी में फेंका गया शव बरामद किया गया। शव की हालत देखने के बाद स्पष्ट रुप से हत्यारे के क्रूरता दिखाई देता है। युवती कि पहचान नहीं हो पाया है।मौके पर पहुँचे प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पारहा है लेकिन हत्यारे की क्रूरता दिखाई देता है। हत्यारे ने युवती का हाथ पैर काटने के बाद गर्दन काट दिया है और शव का शिनाख्त न हो इसलिए चेहरे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। रामनगर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा जा रहा है। पुलिस शिनाख्त हेतु आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।