बगहा(प.चं.) :: गांव-गांव बिजली जांच के दौरान विशेष टीम गठित कर पुलिस दलबल के साथ जेई और मजिस्ट्रेट ने काटा चखनी पंचायत में दर्जनों उपभोक्ताओं के कनेक्शन

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा(प.चं.) :: बिजली बोर्ड के द्वारा गांंव-गांंव बिजली चेकिंग अभियान में विशेष टीम गठित कर बिजली उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन में प्रखण्ड बगहा एक के चखनी पंचायत में बगहा बिजली बोर्ड के जेई संजय कुमार शर्मा के साथ अनुमंडलीय स्तर पर बहाल विशेष मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बगहा पुलिस के दलबल के साथ पहुच कर चखनी के वार्ड नं 5 में 5 ब्यक्ति एवं वार्ड नं 7 में दो कुल 7 बिजली उपभोक्ता का बिल ससमय जमा नही होने के कारण काटी गई एवं उनके ऊपर fir करने की बात कही गई।


बिजली के कनेक्शन कटने से उपभोक्ताओं में रोष व्यक्त की गई मामले की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओ ने बताया कि बिजली बोर्ड के द्वरा समय से कभी बिल हम लोगो के पास नही मिल पाता है फिर भी हमलोगों ने बिजली विभाग को बताया था कि हम सब गरीब है अगर समय दर समय से बिजली का बिल मिल जाता है तो हम लोग बड़ी आसानी से भर सकते है लेकिन नतीजन हुवा यह कि समय से उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल समय से नही पहुच सीधा 14 महीना बाद आया है तो एकाएक कैसे भर सकते है फिर भी कनेक्शन धारी ने कहा कि आधा बिल हम जमा कर देंगे आधा पैसा होने पर भरा जाएगा फिर भी बोर्ड की उदासीन रवैया को देखते हुए दीपावली के तैवहार में लोग अपने घरों को सजाने में लगे है तो बिजली बोर्ड ने अन्धेर में रख दिया एक तरफ सरकार ने गरीबो को मिल रही रौशनी के लिए दिया जलाने में किरोशीन का तेल बन्द कर दिया गया और घर घर बिजिली देने की बात कर बिजली दिया गया तो आज क्यों बिजली काटी गई चखनी पंचायत के ग्रामीण उपभोक्ता आंनद कुशवाहा ने बताया कि बिजली बोर्ड में प्राइवेट बिजली मिस्त्री को रख कर जब चाहे तब बिजली को काटा और जोड़ा जाता है इसके पहले इन्ही लोगो ने चार पांच दिन पूूर्व खुद बिजली काटी और जो लोग दो चार सौ दे दिए तो उनकी कनेक्शन को भी खुद जोड़ भी दिया। आखिर ऐसा क्यों क्या यह धन उगाही नही है।