बेेतिया(प.चं.) :: फर्जी डेंटिस्टों द्वारा संचालित क्लीनिक पर जांच अभियान शुरू, पकड़े जाने पर होगी कार्यवाही : सिविल सर्जन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार। जिला में फर्जी डेंटिस्टों द्वारा संचालित क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने की मुहिम में लग गया है। जिले में संचालित होने वाले दंत चिकित्सकों की पहचान के लिए सीएस अरुण कुमार सिन्हा ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में संचालित होने वाले अवैध दंत चिकित्सकों की पहचान कर जिला मुख्यालय को सूचित करें।


सीएस ने बताया कि जिले में अवैध रूप से सैकड़ों फर्जी दंत चिकित्सक निजी क्लीनिक चला रहे हैं जहां रोगियों से अवैध रूप से कमाई करके उन्हें परेशान किया जा रहा है तथा शोषण की प्रक्रिया के विरोध में कई आवेदन जिला कार्यालय को प्राप्त हुए हैं कि इन फर्जी चिकित्सकों के द्वारा ग्राहकों से ऊंचे दामों पर दवाई, इलाज के लिए पैसे की उगाही की जा रही है जिससे आमजन काफी परेशान है। इन शिकायतों के आधार पर सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने इन फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध जांच अभियान शुरू करने का आह्वान किया है ताकि इन फर्जी चिकित्सकों की भरमार को रोका जा सके और इनकी फर्जी उगाही पर नियंत्रण किया जा सके।