बेतिया(प.चं.) :: 18 मुखिया व जेई पर योजनाओं में अनियमितता को लेकर गाज गिरना तय : जिला पदाधिकारी

शहबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया प.चं., बिहार। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्की करण व ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में अनियमितता बरतने में डेढ़ दर्जन मुखिया व जेई फस गए हैं ,इन पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने पत्र भेजकर इस मामले में अविलंब जवाब देने को कहा है, अनियमितता पाए जाने वालों में बैरिया प्रखंड के बगही बग अंबरपुर,पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7 ,8, 9, 10 हैं। नौतन प्रखंड के गाहिरी पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2 ,3, 4, 9 ,10 व पकड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 4, 8, 12 ,13 है। बेतिया बानु छापर के वार्ड संख्या 4,5,व 9 है। लौरिया बसंतपुर के वार्ड संख्या 2,3,5 ,6 व धुओबनी के वार्ड संख्या 1,2,8 है। इन वार्ड संख्याओं के गली, नाली पक्की करण योजना में बहुत सारी अनियमितताएं पाई गई है, जिनके कारण मुखिया और जेई से स्पष्टीकरण मांगी गई है लेकिन संतोषप्रद स्पष्टीकरण नहीं होने के कारण इन पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है।