बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: उपहारों की बौछार से धनतेरस पर खरीदारी चरम सीमा पर

शहाबुददीन अहमद,  कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार। स्थानीय शहर के बाजारों में धनतेरस के उपलक्ष पर उपहारों के बौछार स्थानीय आउटलेट एवं दुकानदारों के द्वारा की जा रही है इसके कारण छूट मिलने की वजह से खरीदारों की जमघट लगी हुई है। शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों पर खरीदारों की उमड रही भीड़ देखने में नजर आ रही है, ग्राहक भी एक सामान की खरीद करके दो सामान लेकर मजा उड़ा रहे हैं, दुकानदार भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल सजे सजाए दुकान ,विभिन्न प्रकार के सामानों की सजावट करके ग्राहकों को ठगने का काम भी कर रहे हैं, इस तरह देखा जाए तो शहर में कई ऐसे आउटलेट बनाए गए हैं जहां पर ग्राहक सामानों की खरीदारी के लिए टूट पड़े हुए हैं, महिला ग्राहक की संख्या दुकानों पर अधिक नजर आ रही है क्योंकि गृहणी ही घरों को सजाने का सामान आवश्यक सामानों की खरीदारी में जुड़े हुए हैं।
शहर के लाल बाजार में कई आउटलेट्स, जिसमें राघव ओटो मोबाइल ,अतुल ऑटो, सिगनेचर टावर छावनी ,नंदनी ज्वेलर्स, धर्मशाला रोड बेतिया, रेमंड, लाल बाजार बेतिया ,चित्रलेखा शॉपिंग मॉल ,लाल बाजार बेतिया, मान्यवर लाल बाजार बेतिया, नवदुर्गा ज्वेलर्स लाल बाजार बेतिया ,जय हनुमान हार्डवेयर उर्वशी सिनेमा रोड भगवती नगर चौक बेतिया ,सिंघानिया कम्युनिकेशन तीन लालटेन चौक, दुर्गा ज्वेलर्स, बहुरानी शॉप, कंप्यूटर सिटी हजारीमल धर्मशाला, शशि ऑटोमोबाइल सुप्रिया रोड ,इंडो फार्म प्रगति इंटरप्राइजेज, तमकुहा, पांडे इंटरप्राइजेज रामनगर, राज रतन बगहा के अलावा बहुत से आउटलेट लगाए गए हैं जिनके माध्यम से खरीदारी की जा रही है। इस खरीदारी के बाद लोगों को दुकानदारों के द्वारा कूपन दिया जा रहा है जिसकी प्रतियोगिता होगी और मार्च महीने में इस प्रतियोगिता का इनाम घोषित किया जाएगा ,जो प्रतिभागी इनाम के हकदार होंगे उन्हें इनाम से नवाजा जाएगा।
इस तरह देखा जाए तो इस दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के सामानों से इनाम का लालच देकर क्रय- विक्रय करने में आसानी हो रही है, ग्राहक भी लालच में आकर सामान खरीदने में जुट गए हैं। शहर में इन दुकानदारों के सामानों की बिक्री से करोड़ों के सामानों का वारा न्यारा होता है। कपड़ा, जेवर, आधुनिक सामान, फर्नीचर, सोफा सेट, अलमीरा, सोना- चांदी इत्यादि की बिक्री अधिक मात्रा में होती है जो शहर वासियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज