बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: उपहारों की बौछार से धनतेरस पर खरीदारी चरम सीमा पर

शहाबुददीन अहमद,  कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार। स्थानीय शहर के बाजारों में धनतेरस के उपलक्ष पर उपहारों के बौछार स्थानीय आउटलेट एवं दुकानदारों के द्वारा की जा रही है इसके कारण छूट मिलने की वजह से खरीदारों की जमघट लगी हुई है। शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े प्रतिष्ठानों पर खरीदारों की उमड रही भीड़ देखने में नजर आ रही है, ग्राहक भी एक सामान की खरीद करके दो सामान लेकर मजा उड़ा रहे हैं, दुकानदार भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल सजे सजाए दुकान ,विभिन्न प्रकार के सामानों की सजावट करके ग्राहकों को ठगने का काम भी कर रहे हैं, इस तरह देखा जाए तो शहर में कई ऐसे आउटलेट बनाए गए हैं जहां पर ग्राहक सामानों की खरीदारी के लिए टूट पड़े हुए हैं, महिला ग्राहक की संख्या दुकानों पर अधिक नजर आ रही है क्योंकि गृहणी ही घरों को सजाने का सामान आवश्यक सामानों की खरीदारी में जुड़े हुए हैं।
शहर के लाल बाजार में कई आउटलेट्स, जिसमें राघव ओटो मोबाइल ,अतुल ऑटो, सिगनेचर टावर छावनी ,नंदनी ज्वेलर्स, धर्मशाला रोड बेतिया, रेमंड, लाल बाजार बेतिया ,चित्रलेखा शॉपिंग मॉल ,लाल बाजार बेतिया, मान्यवर लाल बाजार बेतिया, नवदुर्गा ज्वेलर्स लाल बाजार बेतिया ,जय हनुमान हार्डवेयर उर्वशी सिनेमा रोड भगवती नगर चौक बेतिया ,सिंघानिया कम्युनिकेशन तीन लालटेन चौक, दुर्गा ज्वेलर्स, बहुरानी शॉप, कंप्यूटर सिटी हजारीमल धर्मशाला, शशि ऑटोमोबाइल सुप्रिया रोड ,इंडो फार्म प्रगति इंटरप्राइजेज, तमकुहा, पांडे इंटरप्राइजेज रामनगर, राज रतन बगहा के अलावा बहुत से आउटलेट लगाए गए हैं जिनके माध्यम से खरीदारी की जा रही है। इस खरीदारी के बाद लोगों को दुकानदारों के द्वारा कूपन दिया जा रहा है जिसकी प्रतियोगिता होगी और मार्च महीने में इस प्रतियोगिता का इनाम घोषित किया जाएगा ,जो प्रतिभागी इनाम के हकदार होंगे उन्हें इनाम से नवाजा जाएगा।
इस तरह देखा जाए तो इस दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के सामानों से इनाम का लालच देकर क्रय- विक्रय करने में आसानी हो रही है, ग्राहक भी लालच में आकर सामान खरीदने में जुट गए हैं। शहर में इन दुकानदारों के सामानों की बिक्री से करोड़ों के सामानों का वारा न्यारा होता है। कपड़ा, जेवर, आधुनिक सामान, फर्नीचर, सोफा सेट, अलमीरा, सोना- चांदी इत्यादि की बिक्री अधिक मात्रा में होती है जो शहर वासियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image