कुशीनगर :: डीएम ने अमन चैन, शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द का वातारण बनाये रखने तथा शान्तिपूर्ण वातारण में सम्पन्न हों त्यौहार, दिया निर्देश

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस, दीपावली/लक्ष्मीपूजा, गोर्वधन पूजा, भैजादूज व छठ पूजा मनाया जायगा। डा0 सिंह ने उक्त त्यौहारों पर जनपद में अमन चैन, शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द का वातारण बनाये रखने तथा शान्तिपूर्ण वातारण में सम्पन्न कराया जाने हेतु सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
उन्होने बताया कि ऐसे पटाखे का विक्रय प्रतिबन्धित रहेगा जिसमें एण्टीमनी, लीथियम, आरसेनिक, लेड के कम्पाउन्ड या स्ट्रांसियम क्रोमेट या बेरियम साल्ट का प्रयोग किया गया हो तथा पटाखोंं को आनलाइन वेबसाइट जैसे पिलपकार्ट, अमेजॉन इत्यादि के माध्यम से विक्रय नही किया जायेगा। सांय 06 से रात्रि 10 बजे तक की अवधि को छोड़कर पटाखे/आतिशबाजी के प्रयोग की अनुज्ञा नही दी जायेगी और रात्रि 10.00 बजे से प्रात 06.00 बजे तक की अवधि में आतिशबाजी/पटाखों का प्रयोग नही किया जायेगा। इन त्यौहारों के अवसर पर जनपद के सरकारी चिकित्सालयों में तत्काल आपातकालीन सेवाये उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत समुचित दवा आदि उपलबध रखी जाये। विशेष कर आखों एवं बर्न यूनिट के विशेषज्ञ/चिकित्सक रहेंगे। साथ ही साथ जिन सरकारी एवं निजी चिकित्सालयो में बर्न वार्ड की सुविधा उपलब्ध है उसकी एक सूची भी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के कन्ट्रोल रूम को तत्काल उपलब्ध करा दी जाय। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने जनपद कुशीनगर के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में शन्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रति उत्तरदायी होंगे एवं अपने तहसील मुख्यालय के थाने अथवा कोतवाली में रहकर शान्ति एवं विधिक व्यवस्था बनाये रखेगे और स्थिति से अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को अवगत कराते रहेगें, समय समय पर स्वयं आवश्यकतानुसार भ्रमण करते रहेगे। तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट उक्त त्यौहारों के दृष्टिगत साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शन्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने अपने अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत वे आवश्यक समझे तो तहसीलदार मजिस्ट्रे/नायब तहसीलदार की तैनाती के आदेश निर्गत करे। किसी भी अप्रिय घटना/अवांछनीय गातिविधियां जिससे शन्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पर विपरित प्रभाव पड़ता हो, की जानकारी अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को तत्काल आर0टी0 सेट/मोबाईल/टेलीफोन के माध्यम से देंगे। उक्त त्यौहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता एवं प्रशासनिक दृष्टि से जागरूकता की आवश्यकता होती है क्योकि यह त्यौहार जन-सामान्य का त्यौहार है। यह भी निर्देशित किया जाता है कि सभी उप जिला मजिस्ट्रेट उक्त त्यौहार के सकुशल सम्पन्न होने पर अनिवार्य रूप से कुशलता की रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजेंगे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image