आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। एलआईयू कार्यालय में रहे निरिक्षक पुरुषोत्तम यादव का कुशीनगर एसआईओ के पद पर पदोन्नति होने के बाद एलआईयू निरिक्षक एके सिंह के नेतृत्व में भावभीनी विदाई दी गई।
कुशीनगर जनपद मेंं एसआईओ के सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुई कुर्सी पर आज नवागत निरिक्षक पुरुषोत्तम यादव ने एसआईओ कुशीनगर का कार्यभार ग्रहण कर जब एलआईयू ऑफिस पडरौना पहुंचे तो एलआइयू निरिक्षक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में एलआईयू विभाग के लोगों ने माल्यार्पण के साथ मुंह मीठा कर भावभीनी विदाई दी और श्री यादव के आगे उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर निरिक्षक करुणेश सिंह, पुनांगपुंगव सिंह, उप निरिक्षक अरविंद राय, कांंस्टेबल सौरव सिंह, कमलेश, लालबहादुर आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।