कुशीनगर :: ग्रामसभा परसौनी में सोशल ऑडिट की टीम ने बैठक में ग्रामीणों से ग्रामसभा के विकास के बारे में ली जानकारी

मनोज पांडेय, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जनपद के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम परसौनी में सोशल ऑडिट के कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधान द्वारा रखी गई बैठक में ग्राम पंचायत की समस्याओं एवं उनके हल करने का उपाय बताया गया। जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी गई। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि गांव के ही नरसिंह यादव पुत्र रामनरेश, बजरंगी शर्मा पुत्र राम बहाल, मिंटू प्रसाद पुत्र फूल बदन, सुनील गुप्ता पुत्र पारस, संजय गौड़ पुत्र नंदलाल आदि लोगों का जाब कार्ड आज तक नहीं बनाया गया साथ ही तुलसी गुप्ता के खेत से बृज राज शर्मा के खेत तक भराई कार्य नहीं हुआ जिससे लोगों के आने जाने में असुविधा हो रही है।


बताते चलें कि मेन सड़क से मकुन मद्धेशिया के खेत तक कभी मिट्टी कार्य में चकरोड की भराई नहीं की गई जिससे ग्रामीणों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है गांव में सफाई कर्मी ना होने के कारण सभी नालियां बंद पड़ी हैं परसौनी गांव के सभी रास्ते जर्जर दिखाई दे रहे थे साथ ही प्राथमिक विद्यालय में भी साफ सफाई नहीं है और अतिरिक्त कक्षा कक्ष के कई दरवाजे तो है ही नहींl साथ ही प्राथमिक विद्यालय में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हो चुका था। गांव के ही उर्मिला देवी ने बताया की कई सड़कें न बनने से ग्रामीणों का आना-जाना बाधित है जिस पर ग्राम प्रधान कोई ध्यान नहीं दे रहे। बता दें कि आज भाजपा सरकार में साफ सफाई का जितना ध्यान दिया जाना है उसके ठीक विपरीत ग्राम पंचायत परसौनी में देखने और सुनने को मिला। बैठक में तुलसी गुप्ता, इंद्रजीत प्रसाद, बाबूनंदन यादव, सुरेंद्र शर्मा, पारस मद्धेशिया, नरसिंह यादव, सिंगर ग्राम पंचायत के राज किशोर कुशवाहा, ओम प्रकाश चौरसिया, कमलावती देवी मोतीचक ब्लाक से आए जोनल कोऑर्डिनेटर सहित ग्रामसभा ग्रामीण मौजूद रहे।