सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर।थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तो 1. शिवनाथ यादव पुत्र चद्रिका सा0/थाना नवलपुर जनपद प0 चम्पारण बेतिया (बिहार) 2.मोहित यादव पुत्र रामानन्द यादव सा0/थाना थाना नवलपुर जनपद प0 चम्पारण बेतिया (बिहार) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 ली0 अबैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 496,497/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वांछित की गिरफ्तारी- (कुल-02) थाना अहिरौली बाजार-थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त राहुल चौधरी पुत्र बाबू लाल चौधरी सा0 टिकर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 195/19 धारा 328,366,376,342 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना तरया सुजान- थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त प्रमोद उर्फ कन्हैया पुत्र रामनरेश सा0 देवनहा टोला थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 315/19 धारा 363,366, भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कुशीनगर :: शराब सहित अन्य धाराओं में विभिन्न थाने की पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल