अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, सोनभद्र। कई मुकदमों में फरार चल रहे इनाम अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मयफोर्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि थाना घोरावल के मुअस ७८/१९ धारा १४७/१४८/१४९/३०२/३०७/३४/१२०बी भादवी व ३(२)५एससी एसटी व ३/२५ आर्म्स एक्ट में १७ जुलाई २०१९ से फरार चल रहे अभियुक्त राजवीर पुत्र जोखन, सुर्य कुमार उर्फ सूरजे पुत्र कामता व शिवशंकर उर्फ शंकर पुत्र कामता निवासी बगदरा थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली (म.प्र.) जिसके विरुद्ध मा. न्या. से ८२ सीआरपीसी का आदेश भी जारी है तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा प्रत्येक के ऊपर दस हजार का पुरस्कार भी घोषित किया गया है। जिसको मुखबिर की सूचना के आधार पर राजवीर, सुर्य कुमार, शिवशंकर उपरोक्त अपराधियों को पुलिस आज ११ अक्टूबर को लगभग पांच बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी की टीम में प्रभारी निरीक्षक सी.पी. पाण्डेय व प्रभारी चौकी शिवद्वार बजरंगबली चौबे मय हमराहीयों के साथ उसके घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।