विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला रजवटिया मेला का ठेका योगेंद्र कुशवाहा पिता श्रवण कुशवाहा को 50145 रु में हुआ।
प्रखण्ड बगहा एक के चखनी राजवाटिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगने वाली नारायणी गण्डक नदी में कार्तिम पूर्णिमा को नदी में स्नान धाम करने के लिए भारी मेला लगता है मेला जिसमे दूर दराज से श्रद्धालू भक्त पहुंंच कर नारायणी गण्डक नदी में स्नान करते है एवं मेला का आननद लेते है। अगर यह मेला सरकारी स्तर पर रखा जाता तो और भी भारी भीड़ उमड़ सकती थी क्योंकि कौड़ी वसूलने को लेकर कुछ मेला लगाने वाले नहींं पहुंंच पाते हैंं काहेंं की मनमानी ढंग से वशूल की जाती है।