बगहा(प.चं.) :: पदकंदूक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विजय कुुुमार शर्मा, कुुुशीनगर केसरी  बिहार।प्रखंड बगहा-2 के वाल्मीकि व्याघ्र अभ्यारण के आंचल में अवस्थित ग्राम कदमहवा छोपीटोला के क्रीड़ा स्थल पर आज पदकंदूक प्रतियोगिता का प्रारंभिक मैच हसनापुर बनाम कदमाहवा के बीच खेला गया।जिसमें दोनों ही टीमें फर्स्ट हाफ टाइम एवं सेकंड हाफ टाइम तक एक दूसरे पर बढ़त बनाने के लिए संघर्ष करती रही मगर खेल का निर्धारित समय बिना परिणाम के समाप्त हुआ। तदुपरांत 5- 5 मिनट का गोल्डन टाइम दिया गया जिस में भी दोनों टीमें एक दूसरे पर बढ़त बनाने में असफल रही। दोनों टीमों को 5-5 पेनाल्टी दिया गया। जिसमें हसनापुर की टीम ने 4-1 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया वही ग्रुप बी के मैच बैराटपुर बनाम सेरहवादोन के बीच खेला गया दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक दूसरे पर बढ़त बनाने में असफल रही इन दोनों टीमों को भी 5-5 पेनाल्टी दिया गया जिसमें सेरहवादोन की टीम ने 4-1 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया मैच के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष महोदय चिउटाहां ओ0 पी0 एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य - सह-आदिवासी उरांव महासभा पश्चिमी चंपारण जिलाध्यक्ष माननीय सुरेंद्र उरांव रहे जबकि उद्घोषक के दायित्वों का निर्वाह मोहनलाल राम एवं मुकेश उरांव द्वारा किया गया। वही मौके पर सूरज सिंह, अनिल उरांव, राजेश साह, आविद अली के साथ - साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक एवं खिलाडी मौजूद रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज