बगहा(प.चं.) :: पदकंदूक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विजय कुुुमार शर्मा, कुुुशीनगर केसरी  बिहार।प्रखंड बगहा-2 के वाल्मीकि व्याघ्र अभ्यारण के आंचल में अवस्थित ग्राम कदमहवा छोपीटोला के क्रीड़ा स्थल पर आज पदकंदूक प्रतियोगिता का प्रारंभिक मैच हसनापुर बनाम कदमाहवा के बीच खेला गया।जिसमें दोनों ही टीमें फर्स्ट हाफ टाइम एवं सेकंड हाफ टाइम तक एक दूसरे पर बढ़त बनाने के लिए संघर्ष करती रही मगर खेल का निर्धारित समय बिना परिणाम के समाप्त हुआ। तदुपरांत 5- 5 मिनट का गोल्डन टाइम दिया गया जिस में भी दोनों टीमें एक दूसरे पर बढ़त बनाने में असफल रही। दोनों टीमों को 5-5 पेनाल्टी दिया गया। जिसमें हसनापुर की टीम ने 4-1 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया वही ग्रुप बी के मैच बैराटपुर बनाम सेरहवादोन के बीच खेला गया दोनों टीमें निर्धारित समय तक एक दूसरे पर बढ़त बनाने में असफल रही इन दोनों टीमों को भी 5-5 पेनाल्टी दिया गया जिसमें सेरहवादोन की टीम ने 4-1 से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया मैच के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष महोदय चिउटाहां ओ0 पी0 एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य - सह-आदिवासी उरांव महासभा पश्चिमी चंपारण जिलाध्यक्ष माननीय सुरेंद्र उरांव रहे जबकि उद्घोषक के दायित्वों का निर्वाह मोहनलाल राम एवं मुकेश उरांव द्वारा किया गया। वही मौके पर सूरज सिंह, अनिल उरांव, राजेश साह, आविद अली के साथ - साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शक एवं खिलाडी मौजूद रहे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर उन्हेंं याद किया गया
Image
बेतिया(प.चं.) :: मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अंतर्गत तीन दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन
बगहा(प.चं.) :: चल रहा है आधा दर्जन अबैध चिरान मशीन, पुलिस की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटान जारी
Image
पटना :: मॉडिफाइड रायफल के साथ राजद की बैठक में पहुंचे छपरा के सुनील यादव
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image