बेेतिया(प.चं.) :: समीक्षा बैठक में गायब 4 अनुपस्थित अभियंताओं से किया गया जवाब तलब

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहर। जिले में कार्यरत कई अभियंताओं से मुख्यमंत्री निश्चय योजना में शामिल नल -जल योजना एवं पक्की गली -नाली योजना के समीक्षा बैठक में गायब 4 सहायक अभियंता एवं एक दर्जन कनीय अभियंता से जवाब तलब किया गया है। इन सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार रजक ने बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता, दर्जनों कनीय अभियंता के साथ नलजल योजना,गली नाली पक्कीकरण योजना की समीक्षा बैठक की गई, इस बैठक में शामिल डीआरडीए के निदेशक ने योजनाओं को पूर्ण करने के लिए मापी पुस्तकों को भरने की निर्देश दिया है, तथा लंबित कामों को जल्द पूरा करने के लिए भी आदेश निर्गत किया है।


इस दौरान विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्त किए गए कनिया अभियंता एवं सहायक अभियंता के समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर, रितेश देवगन, अजय- कुमार, भगीरथ राम, आशुतोष कुमार, राकेश कुमार, तारिक इमाम, राजकुमार, चंद्रदेव प्रसाद, सनिलकुमर, अनिल कुमार पासवान, ज्ञानेंद्र पांडेय अभियंताओं से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। अभियंताओं का स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।