बेेतिया(प.चं.) :: विवाहिता की गला दबाकर दहेज के दरिंंदोंं ने की हत्या, मुुुकदमा दर्ज

शहाबुददीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार। स्थानीय बैरिया थाना क्षेत्र के ताधवानंदपुर गांव में दहेज को लेकर विवाहिता मधु देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है, संवाददाता को मिली सूचना के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन एवं कार्रवाई में जुट गई है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि एक विवाहिता महिला की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए मृतिका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पखनाहा निवासी रामेश्वर साह ने अपनी पुत्री मधु देवी की शादी वर्ष 2009 में ताधवानंदपुर तुरहा टोली निवासी हरेंद्र साह के पुत्र विनय सह से की थी, विवाहिता के परिजनों का कहना है कि शादी के समय से ही दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था ,इस बारे में विवाहिता ने कई बार प्रतड़ित किए जाने की जानकारी अपने मायके वालों को दी थी, इसी क्रम में मधु देवी को एक पुत्र और एक पुत्री पैदा हुई थी ,फिर भी प्रताड़ित करना जारी रहा। मृतिका के परिजनों ने बताया कि मृतिका से दहेज की मांग पूरी नहीं होने के चलते गला दबाकर उसकी पुत्री की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है। सूचना पाकर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने थाना पहुंचकर पुलिस को दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है, इसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है, किसी गिरफ्तारी की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं हुई थी।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ज्ञान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित हुए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image