शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमवा मझर गांव में पुराने भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है ,मामले में मीरा देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है ,पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने कहा है कि वह अपने पति,प्रभु साह अपने खेत में गेहूं बोने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, तभी पुरानी भूमि विवाद को लेकर प्रदीप साह पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा ,गाली देने से मना करने पर प्रदीप साह, दिलीप साह, राजकुमार साह ,शीला देवी एक राय होकर गाली गलौज करने लगे, कुदाल से हमला बोल दिया ,गलत नियत से कपड़े खींचने लगे, इसी क्रम में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, आरोप है कि सभी मिलजुल कर मंगलसूत्र आदि भी छीन लिए, घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने संवाददाता को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।
इधर दूसरी घटना में, इसी गांव के ही गाली देने से मना करने पर किशोरी की पिटाई कर दी गई है, मामले में घायल किशोरी, राधा कुमारी के बयान पर एफ आई आर दर्ज की गई है ,राधा कुमारी ने कहा है कि वह दरवाजे पर खड़ी थी ,इसी क्रम में पड़ोसी अमित कुमार गंदा गंदा गाली देने लगा ,जब किशोरी गाली देने से मना किया तो आरोपी ने मारपीट की ,थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस कार्रवाई करने ,जांच करने में जुट गई है।
बेतिया(प.चं.) :: भूमि विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट में महिला हुई बुरी तरह घायल, मुकदमा दर्ज