बेतिया(प.चं.) :: जिले के मुखियों पर संपत्ति बियोरा देने का जिला पदाधिकारी ने दिया आदेश

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। जिले के मुखियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना अनिवार्य बना दिया गया है। नल जल योजना में फर्जीवाड़ा कर अत्याधिक संपत्ति अर्जित करने की आशंका पर पंचायती राज विभाग की ओर से बेवरा इकट्ठा किया जा रहा है, इसके लिए विभाग के निदेशक ने डीएम को पत्र लिखा है। डीएम ने भी सभी वीडियो को 31 दिसंबर तक मुखिया के संपत्ति का विवरण देने का निर्देश जारी किया है मुखिया से प्राप्त संपत्ति का ब्यौरा को जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अपलोड होने के बाद ही अत्याधिक संपत्ति अर्जित करने वाले ,वाहन खरीदने, अधिक संपत्ति रखने वालों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है ,विभाग को आशंका है कि नल जल योजना में पंचायतों को बड़ी राशि उपलब्ध कराई गई है, के काम में अनियमितता पाई जा रही है।
बता देेंं कि जिले के 2 दर्जन से अधिक मुखिया, जिला परिषद सदस्य पर निगरानी की नजर है, इसमें नल जल योजना में राशि के राशि में गड़बड़ी करने वाले मुखिया शामिल हैं। ब्योरा मिलने के बाद ऐसे मुखिया के आय और संपत्ति की जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने पर एफआइआर भी दर्ज किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने सभी वीडियो को भेजे पत्र में कहा है कि मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि के संपत्तियों का विवरण जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि जिले के वेबसाइट पर उसे अपलोड किया जा सके डीएम हर हाल में सीमा के भीतर संपत्ति का लेखा-जोखा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, ऐसा नहीं करने वाले मुखिया और जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई करना तय है।