बेतिया(प.चं.) :: कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर के रैन बसेरा होगा हाईटेक, सीसीटीवी कैमरा व लॉकर का होगा प्रबंध

शहाबुद्दीन अहमद  कुशीनगर केसरी बेतिया बिहार।स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बेतिया नगर परिषद में स्थित नगर में संचालित होने वाले रैन बसेरे को हाईटेक करने का कवायद शुरू हो गया है, इस कड़ी में नया बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ,साथ ही मनोरंजन के लिए एलईडी भी लगाया जाएगा और ठहरने वालों के लिए उनके सामान सुरक्षित रखने के लिए लॉकर का भी प्रबंध किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, विजय कुमार उपाध्याय, सिटी मिशन प्रबंधक राज रंजन, सीआईओ, आशा कुमारी ने बताया कि बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का जायजा लिया गया, साथही रैन बसेरा को देखरेख करने वाले एलू ग्रुप की महिला को निर्देशित भी किया गया। नगर परिषद के सिटी मिशन प्रबंधक, मणिशंकर ने बताया कि बस स्टैंड परिसर स्थित रैन बसेरा में बिजली वायरिंग व पलंबर का कार्य आरंभ कर दिया गया है ताकि यहां पर लोगों को आसानी से पानी ,शौचालय आदि का लाभ मिल सके ,इसके साथ ही यहां पर रुकने वालों के लिए के सामने रखने के लिए लॉकर का निर्माण कराया जाएगा ,इससे इनका सामान भी सुरक्षित रहेगी,साथ ही आधुनिक सुविधाएं होंगी ,इसके लिए नगर परिषद के द्वारा पहल आरंभ करने का साथ ही नगर विकास व आवास विभाग को पत्राचार भी कर दिया गया है।
सिटी मिशन प्रबंधक मणिशंकर ने बताया कि बस स्टैंड परिसर स्थित रैन बसेरा 50 बेड का है यहां पर बिना छत वाले गरीब भी में रह सकते हैं ,नगर के सभी वार्डों में बिना छत वाले लोगों का ऑनलाइन सर्वे कराया गया है इसमें 103 लोग बिना छत के चिन्हित किए गए हैं, ऐसे लोगों को रैन बसेरा में आ कर रह सकते हैं।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज