शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। बेतिया के पुरानी गुदरी तरुण मुखर्जी चौक स्थित शिव महल भवन के तीसरे मंजिल पर अचानक शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग जहां आग काफी उग्र रूप में जल रही थी। ऐसी स्थिति को देख आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशामक व बिजली विभाग कार्यालय को दिया।
जब तक अग्निशामक घटनास्थल पर पहुंचती उसके पहले आसपास के लोगों ने आग बुझाने में जुट गए। आस पास के लोगों द्वारा जैसे तैसे आग पर लगातार पानी फेंक कर धीमा किया गया। वहीं घटनास्थल पर सूचना पाते ही अग्निशामक उस स्थल पर पहुंचकर पूर्ण रूप से आग बुझाने में जुट गई। जहां अग्निशामक दस्ता बलों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति सामान्य जनक हो गई। वही इस आग के लगने से काफी सामानों की क्षति हुई हैं।