बेतिया(प.चं.) :: सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेडरोंं द्वारा जागरूकता अभियान आज से किया गया आरम्भ

शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगरपरिषद के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेडरो द्वारा जागरूकता अभियान आज से आरम्भ किया गया है सरकरी एवं गैर सरकारी स्कूलो में प्लास्टिक के होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में ब्रांड एम्बेडरो द्वारा स्कूलों के बच्चों को जानकारी दी गई। शहर के कैम्ब्रिज हाइटेक स्कूल संत घाट और राज कन्या मध्य विद्यालय सोवा बाबू चौक में ब्रांड एम्बेसडर नीरज गुप्ता ने कहा की प्लास्टिक हमारे जीवन में एक अभिशाप की तरह है प्लास्टिक से पर्यावरण दूषित होती है जिससे हम जल्दी बूढ़े और अनेको बीमारी से ग्रसित होते है साथ ही प्लास्टिक से धरती बंजर,नदी,नालो में में जाम के साथ अनेको जानलेवा कीड़े जन्म लेते है।जिससे कैंसर जैसी बीमारी पैदा होती है इससे अगर समय रहते नहीं रोका गया तो यह धरती नस्ट हो जायगी।बाद में सोचने और करने से कुछ नहीं होगा।हम सब को संकल्प लेकर प्लास्टिक को अपने जीवन में समाप्त करना होगा।
बैजनाथ कुमार ने कहा की प्लास्टिक से भारत ही नहीं पूरी दुनिया ग्रसित है प्लास्टिक विश्व में खपत का तीसरा स्थान भारत का है ओजोन परत में छेद होने का एक कारण प्लास्टिक भी है हम सब को मिलकर इस धरती को बचाना होगा। एजाज अहमद ने प्रधान मंत्री के द्वारा चलाय गये कार्यक्रम को एक आंदोलन के रूप में लेने की बात कही एवं बच्चों और शिछको को सपथ दिलाई। कार्यक्रम में कैम्ब्रिज हाइ टेक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप गुप्ता,राज कन्या की प्रधनचर्य सुधा कुमारी के साथ शिछक गण उपस्थित थे।