शहाबुद्दीन अहमद कुशीनगर केसरी बेतिया बिहार। स्थानीय चनपटिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में बारात से लौट रहे स्कार्पियो चालक से लाठी-डंडे से लैस ,पांच लोगों ने तीस हजार नगद व सोने की चेन लूट लिया है। लूट कांड को टिकुलिया चौक के समीप अंजाम दिया गया, घटना के अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। इस संबंध में टिकुलिया निवासी स्कार्पियो चालक आकाश सत्यम ने चनपटिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि स्कार्पियो चालक के आवेदन पर बिट्टू कुमार, गोलू कुमार ,मनीष कुमार, अमित कुमार, राजन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।