बेतिया(प.चं.) :: ट्रक के खलासी को पीट कर चावल का बोरा, मोबाइल व रुपया छीना

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया प.चं., बिहार। मनुआपुल थाना के बेतिया पत्जिरवा रोड में पर्सागीरी टोला के समीप शाम अपराधियों ने ट्रक पर लोड चावल को लूटने का प्रयास किया,खलासी को विरोध करने पर उसे बगीचा में लेजाकर जमकर पीटा, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया , खलासी पूर्वी चंपारण के कंगाली थाने का सबैठवा बहुआर्वा का बलसुग्गी महतो है ,उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट के दौरान खलासी का मोबाइल व ₹१५०० भी अपराधियों ने छीन लिया है।


मनुआपुल थानाध्यक्ष, निर्भय कुमार राय ने बताया कि खलासी का फर्द बयान नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है। फर्द बयान के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी, मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा ,पलनवा थाने में गडरिया निवासी ट्रक ड्राइवर सुरेश महतो ने बताया कि बेतिया रैंक पॉइंट से चावल लोड करके पतरखा गांव स्थित सांसद के इफसीआई गोदाम में जा रहे थे ,जैसे ही वह लोग प्रसा गिरी टोला के समीप पहुंची तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों में बाइक लाकर खड़ा कर दिया और ट्रक के पास आए और चावल का बोरा उतारने का प्रयास करने लगे ,इसका विरोध किया ,इस पर अपराधी खलासी को खींच कर जमकर पिटाई कर दी, पिटाई खाने के बाद उप चालक बेहोश हो गया, इधर ड्राइवर भागकर गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी ,ग्रामीणों के पहुंचने पर अपराधी भाग गए।


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image