बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चूड़ा व्यवसाई ने पिस्तौल के बल पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार की चूड़ा व्यवसाई,अरुण कुमार के पुत्र ने कथित असामाजिक तत्व के विरुद्ध पिस्तौल के बल पर रंगदारी करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।


थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि मामला मोबाइल की खरीद बिक्री की विवाद से जुड़ा है। छानबीन कर दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। अरुण कुमार ने प्राथमिकी में बताया है कि उनके मीना बाजार की गली स्थित चूड़ा दुकान पर उनका पुत्र बैठा था तभी मोहित कुमार उनके पुत्र के पास मोबाइल लेकर आया और कहा कि इसका मूल्य 40000 है इसे तुम ले लो सस्ता में दे देंगे। व्यवसाई पुत्र ने मोबाइल लेने से इंकार कर दिया और इसकी जानकारी पिता को दी, तब व्यवसाई ने इसकी जानकारी मोहित के पिता प्रभु पटवा को जानकारी देने से मुख्य आरोपी खफा होकर उनकी दुकान पर पहुंच गया इसके बाद मारपीट किए जाने के इरादे से गाली गलौज देने लगा, आसपास के दुकानदारों ने वापस लौटा दिया ,गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद इस दौरान मोहित के दोस्तों ने कमर में रखे पिस्तौल को दिखाकर व्यवसाई पुत्र को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दी ,इसका विरोध व्यवसायियों ने किया तो वह लोग वहां से रफूचक्कर हो गए। इसी को देखते हुए चूड़ा व्यवसाई अरुण कुमार के पुत्रों कतिपय तत्वों के विरुद्ध पिस्तौल के बल पर रंगदारी करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।