बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: विवाहिता को कीटनाशक पिलाकर की हत्या, मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के लाल बाजार में दहेज दानव ने दहेज की मांग को लेकर शालिनी देवी उर्फ शालू को ससुराल वालों ने कीटनाशक पिलाकर हत्या कर दी।


घटना के संबंध में पता चला है कि देर शाम घरवालों ने पीड़िता को कीटनाशक दवा पिलाई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मोहल्ले वासियों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने मृतका के पति गुंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, विवाहिता की मां आभा केडिया ने पुलिस को दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने व हत्या करने के बाद बताई है, उन्होंनेआगे बताया कि उनकी बेटी शालिनी देवी की शादी लाल बाजार के गुंजन से हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। बार-बार दहेज की मांग कर रहे थे। देर शाम जानकारी मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। मां आभा केडिया के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, दर्ज की गई प्राथमिकी में देवर नीरू व सास लता देवी को भी नामजद किया गया है। नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि विवाहिता की बुआ बानु छापर में रहती है, जिसके घर से अंतिम संस्कार करने की बात बताई गई है।