दिल्ली :: सोना गिरा, चांदी भी लुढ़की


डेस्क, कुशीनगर केसरी, दिल्ली। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, मंगलवार को सोने के भाव में 130 रुपये की गिरावट आई है। भाव में इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत 38,550 रुपये रह गई है। सर्राफा बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है।सिक्युरिटीज के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुख के चलते सोने के भाव में यह गिरावट आई है।

गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोमवार को सोने की कीमत 38,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी मंगलवार को गिरावट दर्ज हुई है। चांदी में मंगलवार को 90 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। भाव में इस गिरावट से अब एक किलो चांदी की कीमत 45,080 रुपये पर आ गई है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी आने के कारण चांदी की कीमत में यह गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 130 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना मंगलवार को न्यूयॉर्क में गिरावट के साथ 1,453 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 16.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। बता दें कि यूएस-चाइना ट्रेड डील में सकारात्मक रुख के चलते सोने की कीमतों में इस महीने गिरावट का दौर देखा जा सकता है।



Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(प.चं.) :: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ज्ञान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित हुए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(प.चं.) :: उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ से मांंगा स्पष्टीकरण
बेतिया(प.चं.) :: न्यायालय कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के बीच मास्क का किया गया वितरण
Image