गोरखपुर :: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सहभोज का किया गया आयोजन इस दौरान यातायात नियमोंं को पालन करने का भी लिया गया संकल्प

डेस्क, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। आँवले के पेंड़ के नीचे भोजन करने के उपरांत यातायात नियमोंं को पालन करने का संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रेलवे कॉलोनी स्थित सुभाष दुबे के आवास पर आंवला के वृक्ष के नीचे सहभोज का आयोजन के दौरान किया गया। क्षेत्रीय निदेशक व अंतर्राष्ट्रीय लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने इंसानियत पर भाव पूर्ण गीत प्रस्तुत कर सभी की तालियां बटोरी। राकेश उपाध्याय ने गंगा की निर्मल धारा सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने उपस्थित लोगों को यातायात के प्रति सजग कराते हुए संकल्प पत्र देकर नियमों के पालन का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख कार्मिक अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड के पूर्व चेयर मैन श्री बकरीदन उपस्थित थे कवियत्री चारु शीला शाही ने भी अपनी कविता प्रस्तुत किया, साथ हीं अन्य कलाकारों ने अनेक प्रस्तुतियों के जरिए भारतीय परंपरा को उद्धृत किया। राकेश श्रीवास्तव ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक डॉ मनोज कुमार गौतम, डॉ सुरेश श्रीवास्तव, काशी नरेश चौबे, अतुल श्रीवास्तव, दुर्गेश बजाज,विनय गौतम,डॉ सुरेश,सत्यव्रत लाल,अमर चंद श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, डॉ फूलचंद प्रसाद गुप्त, उमेश श्रीवास्तव, राकेश मोहन, शैवाल शंकर, प्रदीप श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, फ़िरोजुल हक,सरिता दुबे, नीरज सिंह, कन्हैया श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव ,अंजना लाल,कुमकुम श्रीवास्तव, सोनिका सिंह, पारुल शर्मा,प्रेमदा तिवारी के अतिरिक्त एन. ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के तमाम महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।