गोरखपुर :: वाईसीआई की चेयरपर्सन ने सुरक्षा को देखते हुए पूर्वी फेस्टिवल को स्थगित करने के बाद बनटोंगियोंं के गांव पहुंची और उनको मिठाई खिलाकर किया उनका उत्साहवर्धन

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, गोरखपुर। सुरक्षा को देखते हुए पूर्वी फेस्टिवल को स्थगित करने के बाद वाईसीआई की चेयरपर्सन सोनिका सिंह बनटोंगियोंं के गांव पहुंची और उनको मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उनको बताया कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए पूर्वी फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया। जल्द ही पूर्वी फेस्टिवल की डेट दोबारा बताई जाएगी।वाईसीआई की चेयरपर्सन सोनिका सिंह ने बताया कि १५०० से ज्यादा व्यक्ति इस पूरी फेस्टिवल में एकत्रित होने वाले थे। जिनमें महिला पुरुष और बच्चे थे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए पूर्वी फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया। जल्द ही पूर्वी फेस्टिवल की डेट दोबारा बताई जाएगी।


आगे उन्होंने बताया कि बनटोंगिया की महिलाएं जो बहुत ही उत्साहित हैं पूर्वी फेस्टिवल के मंच पर उतरने के लिए उनके उत्साह को बनाए रखने के लिए वे उनके गांव पहुंची और सभी औरतों व बच्चों को मिठाईयां दी, साथ ही साथ उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही वे महिलाएं पूर्वी फेस्टिवल के मंच पर चलेंगी। महिलाओं ने सोनिका सिंह का सम्मान किया और बड़े ही उत्साह के साथ मंच पर उतरने का उत्साह जताया।