कुशीनगर :: दूसरे समुदाय के प्रधान प्रतिनिधि पर एक समुदाय के लोगों ने बोला हमला, पुलिस की सक्रियता से टला बवाल

सुनील कुमार तिवारी/आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल अमवा निवासी ग्राम प्रतिनिधि पर कुछ लोगों द्वारा हमला कर उनके वाहन का शीशा तोड़ दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि इससे गुस्साए लोगों ने कई लोगों के घरों में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इस घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर, कोतवाल पवन कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष विभा पाण्डेय मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और हालात पर काबू पा लिया ।यह विवाद दो संप्रदायों के बीच बताया जा रहा है। इसके पहले भी ताश खेलने के दौरान दो संप्रदाय के युवको में मारपीट हुई थी, जिसपर हंड्रेड नंबर की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करायी थी। समाचार लिखे जाने तक गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है जबकि इस मामले में कुछ युवकों सहित महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। जबकि इस बावत उक्त गांव निवासी उमर फारूक ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह रोज की भांती पडरौना आए हुए थे शाम लगभग 5:30 बजे पडरौना से अपने घर लौट रहे थे कि कटनवार गांव में दूसरे समुदाय के लोग लाठी डंडा लोहे के रॉड से लैस होकर पहुंचे और उनके स्कार्पियो वाहन को रोक क्षतिग्रस्त कर दिया वह किसी तरह जान बचाकर भागे ।इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि वाहन में रखा ₹साठ हजार रुपए पैन कार्ड आधार कार्ड भी लूट लिये। इस सन्दर्भ में सात नामजद के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई का मांग किया हैं। इस बावत पूछे जाने पर सीओ सदर ने बताया कि तहरीर मिली है न्याय संगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज