कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि आगामी 02 एवं 03 दिसम्बर को मण्डल स्तर पर (मेडिकल कालेज) गोरखपुर में जे0ई0/ए0ई0एस0 से गत तीन वर्षो के ऐसे बच्चें जो दिव्यांगता से प्रभावित हुए है, उनके इलाज के लिये बृहद चिकित्सा शिविर आयोजित होगी। उन्होने इसमें जनपद के प्रभावित बच्चो को चिन्हित कर अधिकाधिक संख्या में वहां भेज कर, उनका इस शिविर के माध्यम से इलाज कराये जाने का निर्देश दिया है।


उन्होने साथ ही डेंगू व संचारित रोग के नियंत्रण तथा संघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य सभी जुडे़ विभागो को अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए आगाह भी किया है कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये, जिसे जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चत करेगें। जिलाधिकारी श्री सिंह कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण/राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उन्होने कहा कि ए0ई0एस0 व जे0ई0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है, उन्हे चिन्हित किये जाने तथा उक्त मेडिकल कैम्प में प्रतिभाग कराने का निर्देश देते हुए कहा कि यह अच्छा अवसर है। इस कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिभाग करेगें और हर संभव इलाज करेगें। उन्होने इसके लिये जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये जाने को कहा। उन्होने यह भी कहा कि ऐसे बच्चो को चिन्हित किये जाने संबंधित इस आशय का प्रमाण पत्र प्रभारी चिकित्साधिकारी देगे कि हमारे द्वारा व्यक्तिगत तौर पर सर्वे करा लिया गया है और पीड़ित बच्चा चिन्हिकरण से अवशेष नही बचा है। उन्होने कहा कि संबंधित पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 से सम्पर्क कर परिजन उन्हे मण्डल स्तर पर आयोजित कैम्प में 3 दिसम्बर को भेजे जाने की जानकारी दे सकते है। इन्हे ले जाने व ले आने की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी। 
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम जो आगामी 30 नवम्बर तक संचालित होना है, इसके लिये भी लोगो में जागरुकता लाये जाने, साफ सफाई कराये जाने तथा जल-जमाव आदि न हो, इस पर कार्य किये जाने को कहा। उन्होने कहा कि जानकारी व जागरुकता ही संचारी रोग से बचाव का सर्वोतम उपाय है, इस लिये सभी लोग इस बीमारी से बचने के लिये जागरुक हो और एहतियाती उपायों का अपनायें। उन्होने ब्लाक स्तर पर समन्वय समिति गठित कर किये गये कार्यो को नियमित अनुश्रवण किये जाने को कहा।
जिलाधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियो को पूर्ण मनोयोग से कार्य किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इन सभी स्वास्थ्य विभाग से जुडे़ कार्यक्रम में जुडे अधिकारी पूरे उत्साह व ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए शतप्रतिशत उपलब्धि लाये तथा जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाये। उन्होने बाल विकास परियोजना अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रह कर संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। कहा कि इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही छम्य नही होगी, साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ वेतन भी बाधित किया जायेगा।
प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी सुदर्शन सोनकर ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष 2017, 2018, 2019 में ए0ई0एस0 व जे0ई0 से प्रभावित कुल बच्चों का शत प्रतिशत चिन्हांकन कर लिया जाये तथा जिनमें आंशिक दिव्यांगता व व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है, उन्हे चिन्हित कर बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर में आगामी 2 व 3 दिसम्बर को शिविर में इलाज हेतु भेजा जायेगा। उन्होने बताया कि 2 दिसम्बर को गोरखपुर व देवरिया के लिये तथा 3 दिसम्बर को महाराजगंज व कुशीनगर के लिये शिविर में तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होने यह भी बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चार चरणो में आगामी 2 दिसम्बर, 6 जनवरी, 3 फरवरी तथा 2 मार्च को संचालित होगा। उन्होने अन्तर्विभागीय समन्वय की भी अपेक्षा किया। 
इस बैठक में मण्डलीय ए0ई0एस0 व जे0ई0एस के समन्वयक बी0के0श्रीवास्तव ने मण्डल स्तर पर सम्पन्न होने वाले चिकित्सा शिविर की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत की तथा इस अवसर का लाभ उठाये जाने को कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एस0एन0 पाण्डेय, ताहिर अली, डॉ0 बीएन पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस0के0 सिंह, सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागो के जुडे अधिकारी आदि उपस्थित रहे।