मोतिहारी :: प्रशासन से खत्म हो रहा  है आमजन का विश्वास : अनिकेत रंजन

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, मोतिहारी, बिहार। बिहार नवयुवक सेना के नेतृत्व में पॉलिटेक्निक छात्र साहिल के हत्या के विरोध में आज शहर के कचहरी चौक पर छात्र नवजवानों का प्रदर्शन। मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि छात्र के हत्या में संलिप्त सभी दोषियों पर करवाई हो, जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चला कर चार्ज शीट जमा करा कर दोषियों को सजा दिलाया जाए। वही कहा कि छोटे छोटे झगड़े में किसी की जान ले लेना कही से जायज नही है। अब समय आ गया है कि समाज के सभी सदाचारियों को अनाचार के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए आगे आ कर गलत व्यवस्था का विरोध करना पड़ेगा ।
शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज के साहिल कुमार नाम के बच्चे का 15 तारिक को अपहरण कर लिया गया जिसको लेकर लगातार छानबीन किया जा रहा था। बुधवार को पुलिस के विशेष टीम ने शव को बरामद किया। जिसके विरोध में आज संस्थान के लगभग तथा बिहार नवयुवक सेना के हजारों बच्चो के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर कचहरी चौक को लगभग 4 घंटे जाम किया गया । सबसे पहली मांग है कि हत्या में संलिप्त सभी दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। दूसरी मांग कि स्पीडी ट्रायल कर के दोषियों को सजा दिया जाय। तीसरी मांग कि उसके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाय , वह अपने घर के में सबसे बड़ा बेटा था और दो बहने थी इसको लेकर बच्चो द्वारा मुआवजा कि मांगे लगातार किया गया और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाय। चौथी मांग कॉलेज में सुरक्षा मुहैया कराया जाय। पुलिस प्रशासन के द्वारा तीन मांगो को स्वीकार गया है। मौके पर अनिकेत पांडेय, संदीप कुमार ,दयानंद कुमार, सुभाष चौरसिया, नीरज बैठा, राहुल पाण्डेय, डॉ मुन्ना सिंह कुशवाहा, अमित कुमार, डॉ ब्रजकुमार, फ़ैज़ अलाम,आदि सभी छात्र धरना प्रदर्शन में सम्मलीत थे ।


Popular posts
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: भाजपा सरकार है किसान विरोधी, तीन बर्षो से नहीं बढ़े गन्ने के दाम : मनोज मोदनवाल
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज