मोतिहारी :: सुगौली में हुआ भयानक हादसा, स्टीम बॉयलर के विस्फोट में चार मरे कई घायल

विजय कुमार शर्मा, कुुुशीनगर केेेसरी, मोतिहारी, बिहार। थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप एमडीएम का भोजन बनाते समय स्टीम बॉयलर फटने  से 4 मजदूर की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए।


जानकारी के अनुसार प्रखंड व नगर पंचायत के 56 सरकारी विद्यालयों में नव प्रयास संस्था के द्वारा छपवा सुगौली मुख्य पथ के बगल में बंगरा गांव में शनिवार की सुबह भोजन बनाया जा रहा था।इसी क्रम में स्टीम बॉयलर  अचानक फट गया और विस्फोट कर गया। जिसमे घटना स्थल पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। विस्फोट के बाद एक मकान गिर गया जिसमें मजदूर दब गए। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे,जहां मृतकों के शव क्षत विक्षित बिखरा हुआ था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही पूर्वमंत्री रामचन्द्र सहनी, एसडीएम प्रिय रंजन राजू,ए एसपी विनीत कुमार,पुलिस निरीक्षक बीडीओ सरोज कुमार बैठा सीओ ज्ञान प्रकाश सेरफ़िन आवास पर्यवेक्षक सन्तोष कुमार किशोर कुमार,थानाध्यक्ष रोहित,ए एस आई पंकज कुमार,मंटू राय सहित कई लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की जानकारी में जुट गए। एक मृतक की पहचान हरसिद्धि थाना के पन्नापुर बाजार निवासी स्व0 विजय कुशवाहा का पुत्र अभिमन्यु उर्फ गोलू के रूप में हुई है और अन्य मृतक की पहचान की जा रही है। घायलों में पीपरा कोठी थाना के मुदाचक निवासी विजय राय,मोतिहारी के बड़ा बरियारपुर निवासी नवीन कुमार,जीवधारा के गुड्डू कुमार सहित अन्य है। वही पुलिस ने क्षत विक्षित शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना के खिलाफ में ग्रामीणों ने बंगरा गुमटी के पास सड़क को जाम कर मृतकों के मुआवजे की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज