पटना :: आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन हेल्थ कार्ड बनाने के लिए पंचायतस्तर पर लगा विशेष कैंप

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, सहरसा। जिले में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डेन हेल्थ कार्ड बनाने के लिए पंचायतस्तर पर विशेष कैंप लगा। इसको लेकर  सिविल सर्जन डॉ ललन सिंह ने बनगांव पंचायत में ललित झा के दरवाजे पर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने  संबोधित करते हुए ब्लाक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है  पंचायतों में कैंप लगाकर गोल्डेन हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करे तथा कहरा, सिमरी बख्तियारपुर के पंचायत में लगातार तीनों दिनों तक कैंप लगेगा। जिसमें पंचायत के सभी लाभार्थियों का गोल्डेन हेल्थ कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
आयुष्मान भारत योजना के तहत लगे इस विशेष कैंप के दौरान गोल्डेन हेल्थ कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस दौरान नि:शुल्क गोल्डेन हेल्थ कार्ड निर्गत किया जायेगा। सिविल सर्जन ने  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों का निर्देश दिया है कि पंचायतों में विशेष कैंप के विषय में जागरूक करें। ताकि विशेष कैंप के बारे में अधिक-से-अधिक लोगों को जानकारी मिल सके और वे इस कैंप में शामिल होकर अपना गोल्डेन हेल्थ कार्ड बनवा सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कैंप 100% लक्ष्य पुरा करे इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर माईक्रो प्लान तैयार करें। गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र जरूरी है।  इसके बिना गोल्डन कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है। बीपीएल कार्ड धारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकर्ता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इन दोनों कागजातों के अलावा लाभुकों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक में से कोई एक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। तभी लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सकता है। इस मौके पर बीडीओ, डीपीएम, बीएचएम, बीसीएम, शिक्षा विभाग के अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी, मेडिकल आफिसर तथा जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(प.चं.) :: निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जायेंगे पैक्स चुनाव, चुनाव में संलग्न अधिकारियों को दिया गया टाॅस्क
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image
बगहा(प.चं.) :: मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0 एल0 ओ0 हुए समान्नित
Image