पटना :: गर्लफ्रेंड के पास रहने के लिए प्रेमी ने किराये पर लिया कमरा, प्रेमिका पर उड़ाने के लिए मकान मालिक के घर की 1.50 लाख की चोरी

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। राजधानी से प्रेम प्रसंग की एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको आश्चर्य कर दिया. दरअसल एक प्रेमी पटना में अपनी प्रेमिका के पास रहने के लिए किराए पर मकान लिया।


त्रिपुरा के रहने वाले इस लड़के को पटना की लड़की से फेसबुक पर प्यार हो गया था. प्रेमिका ने जब उसके पास जाने से इनकार किया तो प्रेमी खुुद त्रिपुरा छोड़कर पटना आ गया. दोनों ने खूब मौज-मस्ती की. जब प्रेमी के पास पैसा ख़त्म हो गया तो उसने अपने मकान मालिक की तिजोरी पर ही हाथ डाल दिया। घटना राजधानी के पत्रकार नगर थाना इलाके की है। जहां विहार कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की से त्रिपुरा के धत्ताई जिले के रहने वाले लड़के को प्यार हो गया. प्रेमी विशाल दत्ता (17) मानू थाना इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनों एक दूसरे से फेसबुक पर मिले थे. कुछ ही दिनों में दोनों एक सूरे से प्यार कर बैठे. प्रेमिका के कहने पर विशाल ने उसके घर के बगल में किराये पर कमरा ले लिया. पटना में  पढ़ाई करने के बहाने रहकर विशाल अपनी प्रेमिका के साथ सैर सपाटा करता था. उसके पास बहुत पैसे थे. जो उसने प्रेमिका के ऊपर उड़ा दिया।
प्रेमिका के ऊपर सारे पैसे खर्च हो गए तो उसने अपने मकान मालिक के घर में चोरी की. विशाल ने मकान मालिक की तिजोरी से 1.50 लाख रुपये चुरा लिया. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. जिसके बाद मकान मालिक ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसने मकान मालिक को एक लाख 20 हजार रुपये लौटा दिया. चोरी की रकम में से उसने 30 हजार रुपये प्रेमिका के ऊपर उड़ा दिये। कंकड़बाग थाना इलाके के केंद्रीय विद्यालय के पास एक फ्लैट से गिरफ्तार किया. मकान मालिक ने उसके पिता से खर्च किये गए 30 हजार रुपये की मांग की. थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Popular posts
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार