समस्तीपुर :: मंदिर का दीवार छठ पूजा के दौरान गिरने से दो महिलाओं की मौत

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार, समस्तीपुर। जिले में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा जिसमें दो महिला की मौत जबकि कई लोग घायल मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर के बड़गांव गांव के घाट स्थित पुरानी काली मंदिर का एक हिस्सा अचानक टूट कर गिरा मंदिर के टूटने से कई लोग उसमें दबे हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल जबकि अन्य कई लोगों को भी चोटें गंभीर रूप से घायल महिलाओँ को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई है


फिलहाल NDRF की टीम और स्थानीय लोग, लोगों को रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं. वहीं कई लोगों की मलबे में दबे होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. लोग दबे हुए लोगों को बचाने की कोशिश में लगे हुए है. कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।