सोनभद्र :: सीआईएसएफ कर्मियों एवं उनके परिजनों को सिखाया गया सुरक्षा के विशेष नुस्खा

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद परियोजना में सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में चालू माह नवम्बर 01 तारीख से 30 तारीख तक आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में माह के 26 वेंं दिन बुधवार को सीआईएसएफ के आवासीय परिसर में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सुरक्षा के बावत विशेष जानकारी दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी आई एस एफ के वरिष्ठ कमांडेंट सुदर्शन मल्होत्रा ने परंपरागत तरीके से किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता उपस्थित प्रबंधक ईएचएसपीसी द्विवेदी ने सभागार में उपस्थित सीआईएसएफ बल के जवान एवं उनके परिजनों को अग्नि सुरक्षा के सन्दर्भ में विशेष जानकारी दी। गैस सिलेंडर में लगी हुई आग एवं विधुत द्वारा लगी हुई आग पर त्वरित गति से किस तरह काबू पाया जा सकता है, इसमें उपस्थित लोगों को विशेष नुस्खा शिखाया गया। साथ हीं साथ अन्य स्तिथि में भी आग बुझाने का सरल तरीको से सीआईएसएफ कर्मी एवं उनके परिजनों को अवगत कराया। कार्यक्रम में टोटल 142 लोगोंं ने भाग लेकर अग्नि सुरक्षा के विषय मे जानकारी हासिल की।कार्यक्रम के दौरान आगन्तुकों का स्वागत संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन बल के निरीक्षक अवधेश कुमार ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा सुशील कुमार व अग्नि शमन शाखा के सहायक देव चंद ,एनटीपीसी के सुरक्षा विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी शिक्षा गुप्ता व अधिक संख्या में सीआईएसएफ कर्मी औऱ उनके परिजन उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार
बेतिया(प.चं.) :: बाइक और साइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image