बक्सर :: 13 दिसंबर से होगी कड़ाके की ठंड, हल्की बारिश की संभावना

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार बक्सर। बिहार में 13 दिसंबर से तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर को पटना सहित कई जिले में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने के आसार हैं. इससे ठंड में इजाफा होगा। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. बारिश और धुंध दोनों ही फसलों के लिए फायदेमंद साबित होंगी


मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और उत्तर मध्य-बिहार में कुछ हिस्सो में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में यदि आप स्‍वेटर-कंबल नहीं निकाले हैं तो देर न करें. शनिवार को भी पटना में आंशिक बादल छाए हुए थे, हालांकि रविवार को तेज धूप निकली थी. वहीं, हवा में नमी कम होने के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं सुबह के समय धुंध भी देखने को मिलेगी। ऐसे में ठंड से बचने के लिए इंतजाम पहले ही कर लें। क्‍योंकि जरा सी लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। वही ईरान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो 13 दिसंबर तक उत्तर-मध्य बिहार और उत्तर-पश्चिम बिहार के ऊपर से गुजरेगा. जिसके कारण राज्य के कुछ हिस्सों में बुंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ जाएगी।


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image