शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय शहर के बड़ा रमना मैदान में आशा कार्यकर्ताओं का एक बैठक की गई, जिसमें सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की गई, बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला संयोजक, मनोज शर्मा ने आशा कार्यकर्ताओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर आंदोलन करने तक की चेतावनी दी।
उन्होंंने आशा कार्यकर्ताओं को बकाए मानदेय का अविलंब भुगतान करने, पीसीजी में अवैध वसूली बंद करने ,15 दिनों में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा अस्पताल परिसर में रात्रि विश्राम व ठहरने की व्यवस्था करने की मांग की है ,उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि सभी पीएचसी में सिलसिलेवार धरना पर बैठक कर ज्ञापन सौंपा गया है ,लेकिन अभी तक इस पर विचार नहीं किया गया, उन्होंने अस्पताल परिसर में दलालों पर अंकुश लगाने की मांग की, मौके पर मंजू देवी, मीणा देवी, विद्यावती देवी, पूजन पटेल, सुषमा देवी उषा देवी ,शांति देवी के अलावा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।
विदित हो कि आशा संघ की मांग बहुत दिनों से चली आ रही है, सरकार के द्वारा केवल आश्वासन देकर इनकी मांगों पर विचार करने को कहा जाता है, मगर अभी तक इनकी मांगों को पुति नहीं की गई है, जिसको लेकर इन आशा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का रास्ता अपनाने का मन बना लिया है।