बेतिया(प.चं.) :: अभयानंद सुपर थर्टी की प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में होगी

शशहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। जिले के अंतर्गत होने वाली अभयानंद सुपर थर्टी की प्रवेश परीक्षा 3 चरणों में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिसमें जिले के 1500 प्रतिभागी शामिल होंगे, प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में कुल 3 केंद्र निर्धारित किए गए हैं,संस्था के सह - समन्वतक, सत्य प्रकाश पांडे व टेट एस्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष, सुनील तिवारी ने संवाददाता को बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में तीन चरणों में जांच परीक्षा होनी है, इसमें पहला चरण शनिवार को संतरे सा बालिका उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ है, यहां जांच परीक्षा में 205 छात्राएं शामिल हुई थी ,दूसरे चरण रविवार 15 दिसंबर को सरस्वती विद्या मंदिर बरवात सेना में आयोजित होगी, इसमें 1054 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है, वहीं तीसरा और अंतिम चरण 17 दिसंबर को, के- आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होगी।