बेतिया(प.चं.) :: बच्चों के विवादों में मारपीट के दौरान दो महिला हुई घायल, मुकदमा दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में विभिन्न-विभिन्न विवादों में बच्चों के विवाद को लेकर 2 महिलाओं को कतिपय तत्वों ने मारपीट कर घायल कर दिया है, जिनका इलाज बेतिया सदर अस्पताल में चल रहा है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पिपरा पकड़ी गांव निवासी चिंता की शिकायत पर उमेश मांझी, अर्जुन कुमार, पिंकी देवी, तथा अशोक माझी को नामजद किया गया है ,आरोप है कि बच्चों के विवाद को लेकर गाली गलौज, व मारपीट किया गया, वहीं हरी- बाटिका निवासी अंजली देवी ने अपने पड़ोसी टुनटुन राम ,समेत अन्य के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है, एफ आई आर में बताया गया है कि वह दरवाजे पर अपनी पुत्री,खुशबू के साथ बैठी थी ,इसी बीच खुशबू और टुनटुन राम की बेटी के बीच झगड़ा हो गया , जिसको लेकर टुनटुन राम, करण कुमार, भू लेटर गीता देवी ने उसे मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और वह बेहोश हो गई उनके पति बचाने आए तो उन्हें भी मारपीट गाली-गलौज को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है।
बच्चों के विवादों को लेकर इस तरह की घटनाएं सामाजिक स्तर पर सुलझाने के बजाय प्राथमिकी दर्ज कर और मामला फंस जाता है तथा दुश्मनी भी बढ़ जाती है, अगर पंचायती स्तर पर इस मामले को सुलझा दिया जाता तो इस तरह की घटना नहीं घटती, सामाजिक तौर पर इस तरह की घटना को सुलझाने के लिए क्षेत्र के लोगों को पहल करनी चाहिए ताके पुलिस एवं न्यायालय के चक्कर में नहीं पड़ना पड़े जिससे आर्थिक व मानसिक परेशानियां बढ़ जाती हैं।


Popular posts
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image