बेतिया(प.चं.) :: जल-जीवन हरियाली होगी, जीवन मे खुशहाली होगी, जन-जन की भागीदारी से, मानव श्रृंखला की तैयारी होगी

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जल-जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल- विवाह एवं दहेज -प्रथा उन्मूलन के समर्थन में 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला निबंधन सभागार में जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बी.आर. पी. और संकुल समन्वयकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने कहा 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला को हमलोगों को सफल करना है, साथ ही साथ जल और पेड़ का संरक्षण भी करना है।अगर आज हमलोग जल और पेड़ का बचाव नहीं करेंगे, तो निश्चित तौर पर आने वाली हमारी पीढ़ी को शुद्ध वायु और शुद्ध जल नहीं मिल पायेगा।। इसलिए हमलोगों को जन- जन को जागरूक करना होगा। उप -विकास आयुक्त ने मानव श्रृंखला और जल- जीवन - हरियाली से संबंधित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के अपील को पढ़कर सुनाया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साक्षरता संजीव कुमार ने पॉवर पॉइंट के माध्यम से मानव श्रृंखला की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दिया। जिले के सभी रुट चार्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। वहीं राज्य साधनसेवी मेरी एडलीन ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विगत 2017 और 2018 में बनी मानव श्रृंखला के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हम सबको 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाना है। और ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी के साथ नया रेकॉर्ड बनाना है। दो पाली में आयोजित बैठक में जिले के अठारह प्रखंडों के सभी प्रधानाध्यापक, बी.आर.पी. और संकुल समन्वयक (लगभग पंद्रह सौ शिक्षकगण) शामिल हुए। जिला कोषांग के सदस्य उपेन्द्र शुक्ल, हरेन्द्र यादव, शमीम आरा, राजेश कुमार ठाकुर, अरुण कुमार, रितिक कुमार, नागेंद्र कुमार बैठक में उपस्थित हुए।