बेतिया(प.चं.) :: पड़ोसी से मारपीट के मामले में पुलिस ने किया प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया(प.च.)। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के पुरानी मस्जिद वार्ड नंबर 19 निवासी फरमान ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है ,मामले में सलीम शेख उर्फ राजेश इकबाल ,इकराम ,शहनाज बेगम ,फरीदा खातून आदि को आरोपी बनाया गया है, थाना को दिया आवेदन में आरोपियों पर रो डे बाजी करने ,मारपीट करने, गाली गलौज करने का आरोप लगाया है ।फरमान ने कहा है कि रात्रि करीब 7:30 बजे फरमान नशे में आया और उसके घर का दरवाजा पीटने लगा तब उसके पिता ने नगर पुलिस को इसकी शिकायत की, अगले दिन आरोपी अपने घर के छत पर से गाली-गलौज करते हुए पत्थर चलाने लगा, पूछताछ करने पर मारपीट कर घायल कर दिया, उसके बहन के साथ भी अभद्र व्यवहार किया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहरी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन घट रही हैं ,मगर बगल में नगर पुलिस स्टेशन होने के बावजूद भी इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है ,जिसका मुख्य कारण यह है कि शराब के नशे में आकर नशेड़ी के द्वारा मोहल्ले के लोगों को और आसपास के लोगों को शराब के नशे में गाली-गलौज, मारपीट ,पत्थरबाजी की घटनाएं प्रतिदिन घट रही हैं मगर पुलिस प्रशासन है कि शराबबंदी पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगा पाने के कारण इस तरह की घटनाएं घट रही हैं, शहर के हर गली के घरों में, दुकानों में शराब खुलेआम तौर पर बिक रही है जिसको लोग इस्तेमाल करके नशे की हालत में इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं ,अगर पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण नहीं कर सकता है तो फिर पुलिस गश्त करने का कोई महत्व ही नहीं रहा जाता है।