बेतिया(प.चं.) :: राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की सहमति से विभिन्न मामलों का हुआ निष्पादन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार।आज १४ दिसम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में बेतिया एवं बगहा में सफलतापूर्वक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्जवलित कर इसके उद्घाटन के साथ ही जिला न्यायालय एवं अनुमंडल न्यायालयों में किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में विभिन्न वादों का निष्पादन पक्षकारों की सहमति से किया गया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पश्चिम चम्पारण-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन हेतु संबंधित न्यायिक पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चम्पारण, कुमार धीरेन्द्र राजाजी सहित अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारीगण की सराहनीय भूमिका रही है। इसके साथ ही उन्होंने सभी बैंक कर्मियों तथा अन्य विभागों के पदाधिकारियों की भी सराहना की। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चम्पारण, कुमार धीरेन्द्र राजाजी ने बताया कि इस लोक अदालत हेतु कुल 10 पीठ का गठन किया गया था जिसमें सगीर आलम, सुरेन्द्र प्रसाद, राजनारायण निगम, अरूण कुमार (प्रथम), योगेश शरण त्रिपाठी, पंकज पाण्डेय, ब्रजेश कुमार, मानस कुमार, मनोज कुमार, राज कपूर, मनोज कुमार के पीठ शामिल हैं। उक्त पीठ के द्वारा बेतिया लोक अदालत में फौजदारी के 115 मामलों तथा बगहा लोक अदालत में 116 फौजदारी वादों का निष्पादन किया। उन्होंने बताया कि राज कपूर की पीठ में 42 फौजदारी मामले तथा मनोज कुमार के पीठ द्वारा कुल 28 मामलों का निपटारा किया गया है। वहीं ब्रजेश कुमार की पीठ में कुल 26 फौजदारी मामलों तथा पंकज पाण्डेय की पीठ में 19 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया गया है। उन्होंने बताया कि बैंकों से संबंधित कुल 436 वादों का निपटारा किया गया है। जिसमें रूपये 9957339 की राशि प्राप्त की गयी है। जिसकी कुल समझौता राशि 26408963 रूपये है। बीएसएनएल के 23 वादों का निपटारा किया गया जिसमें कुल 51810 रूपये प्राप्त किया गया है। बगहा के बैंकों के कुल 332 मामलों का निपटारा किया गया जिसकी समझौता राशि 14705873 रूपये है। बगहा में बीएसएनएल के 14 मामलों का निपटारा करते हुए 24645 रूपये की समझौता राशि प्राप्त किया गया है।राष्ट्रीय लोक अदालत में कोर्ट, बैंकों तथा अन्य विभागों से संबंधित कुल-1106 मामलों का निष्पादन किया तथा कुल- 4 करोड़ 28 लाख 90 हजार 522 रूपये का सेटलमेंट किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, बीएसएनएल, इंश्योरेन्स कंपनी, बिजली कंपनी, विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था। जहां संबंधित अधिकारी/कर्मी द्वारा पूरी मुस्तैदी से पक्षकारों के वादों का निष्पादन किया गया। उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक जीवन के लिए हाथ मिलाना और वाद सुलझा लेने में ही समझदारी है। विवादों को जितना बढ़ाएंगे, उतना ही बढ़ेगा। इस तरह की सोच से परेशानी ही होगी। शारीरिक, मानसिक क्षति तो होगी ही साथ-साथ आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा। इसलिए राष्ट्रीय लोक अदालत का पक्षकार भरपूर फायदा उठाये।