बेतिया(प.चं.) :: वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत, एक जख्मी, वाहन चालक फरार, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। मोतिहारी पथ पर एनएच 727 पासवान चौक के समीप वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत हो गई है,जब के बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान कुमारबाग ओपी के गोरिया कोठी निवासी, शिव नाथ पासवान का 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार पासवान के रूप में की गई है, जख्मी अशर्फी पासवान भी उसी गांव का निवासी बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे ,मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया ,जबकि गंभीर हालत में इलाज के लिए एमजेके अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया है।


मृतक के चाचा ने बताया कि उनका भतीजा अपने पड़ोसी के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था ,रिश्तेदारी में गया था, शनिवार को हादसे की जानकारी मिली। सूचना पर अस्पताल आए तो देखा की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई है यह पता नहीं चल सका है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची मृतक गड्ढे में गिरा था जबकि एक युवक घायल हालत में पड़ा था, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, कोई भारी वाहन पीछे से ठोकर मार दी है, और वाहन चालक ठोकर मारकर फरार हो गया है, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस वाहन चालक को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी है अब देखना यह है कि वह वाहन चालक को पकड़ आ पा रहा है या नहीं।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज