कुशीनगर :: भारत सरकार व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं ऋण सहायता योजना का किया गया साक्षात्कार

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार की अध्यक्षता में जिले के बेरोजगारों हेतु चलायी जा रही योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद की ऋण सहायता योजना का साक्षात्कार स्थानीय विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।उक्त साक्षात्कार में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 49 एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना मेंं 85 तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के 39, खादी बोर्ड के 22 एवं खादी योजना गोरखपुर के 23 लाभाथियों ने भाग लिया। उक्त लाभार्थी के आवेदन पत्र समिति के अनुमोदन के साथ सम्बन्धित बैंक शाखाओं को प्रेषित किये जायेगे, जहा से इन्हे ऋण दिलाकर उद्योग स्थापित कराया जायेगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल, आई0टी0आई0, खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं एस0बी0आई0 व जिला अग्रणी बैंक के भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।