कुशीनगर :: मानक के अनुसार इंटरलॉकिंग नहीं बनने व घटिया किस्म के मैटेरियल के प्रयोग से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य

मनोज पांडेय, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिले के खड्डा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा मेंं मानक के अनुसार इंटरलॉकिंग नहीं बनने व घटिया किस्मम के मटेरियल के प्रयोग से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया।बताते चलें कि कटाई भरपुरवा के प्रधान नीरा चौरसिया पत्नि मनोज चौरसिया द्वारा आद्या मिश्रा के घर से फूल कुमार के घर तक हो रहे इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य में अनियमितता व घटिया किस्मम के मटेरियल प्रयोग होने पर ग्रामीणों ने दीपक मिश्रा के नेतृत्व में कार्य को रुकवा दिया और इसकी सूचना खड्डा ब्लॉक मे दी। मौके पर पहुचे एडी ओ पंचायत ने ग्रामीणों को यह आश्वासन देकर चले गए कि निर्माण कार्य 30 कड़ी का होगा तथा मानक के अनुसार ही होगा। ग्रामीणों की मांग है कि जांच कर निर्माण कार्य कराया जाए, नहीं तो कार्य रुका रहेगा।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(प.चं.) :: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ज्ञान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित हुए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(प.चं.) :: उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ से मांंगा स्पष्टीकरण
बेतिया(प.चं.) :: न्यायालय कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के बीच मास्क का किया गया वितरण
Image