कुशीनगर :: माफियाओं का धान क्रय केंद्रों पर है कब्जा, बिहार व बंगाल से आ रही है खेप : राधेश्याम सिंह

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सरकार द्वारा किसानों किसानों के धान के केंद्र पर माफियाओं का दबदबा बना हुआ है ।


उत्तर प्रदेश के किसानों को उचित मूल्य तथा सुविधा हेतु स्थापित धान क्रय केंद्रों को, धान माफियाओं ने अपने कब्जे में ले रखा है। अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी क्रय केन्द्रों को कथित माफिया अपनी सुविधा तथा मुनाफे के लिए उपयोग कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिहार व बंगाल से प्रतिदिन धान की सैकड़ों ट्रक की खेप उत्तर प्रदेश के धान क्रय केन्द्रों पर बेरोकटोक धड़ल्ले से पहुंच रही है।
कुशीनगर,देवरिया,महराजगंज व सिद्धार्थनगर में किसानों की नजर सीधे मुख्यमंत्री जी के हस्तक्षेपिय कार्यवाई पर गड़ी है क्यों कि मुख्यमंत्री जी खुद भी किसान हैं और अपने फर्म  पर बड़े पैमाने पर धान/गन्ना उगाते हैं। चूंकि मुख्यमंत्री जी स्वयं खाद्य मंत्री भी है। अतः उनसे मेरी मांग है कि त्वरित ध्यानाकर्षण हो और किसी कीमत पर बिहार और बंगाल का धान यूपी में ना आये ताकि सिर्फ यहां के किसानों का ही धान सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद हो।