कुशीनगर :: पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय सहित विभिन्न कार्यों का आइजी जोन गोरखपुर के द्वारा दो दिवसीय दौरे में किया गया वार्षिक निरिक्षण

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। प्रत्येक विभाग में वार्षिक निरीक्षण की परंपरा रही है इसी क्रम में पुलिस विभाग के जितने भी कार्यालय हैं उनका आइजी जोन के द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे में निरिक्षण किया गया। इस दौरान एक नगरीय व एक देहात क्षेत्र के थानों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन थानों में आईजी के द्वारा कुछ दिशा निर्देश भी दिया गया और उन थानों के समस्याओं का भी निराकरण किया गया।
बताते चलें कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान कुशीनगर जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आए दूसरे दिन आईजी जोन गोरखपुर जयनारायण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वार्षिक निरीक्षण में पुलिस लाइन पुलिस लाइन कुशीनगर कर्मचारियों के परिवार व खेलकूद आदि का जहां संचालन होता है, वह पुलिस कार्यालय जहां से पुलिस विभाग के कर्मचारियों का कल्याण संबंधित कार्य होते रहते हैं, विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यालय हैं आदि का सभी इकाइयों का लेखा-जोखा वार्षिक निरीक्षण में आता है। इसी क्रम में एक नगरीय और एक देहात के थाने का निरीक्षण किया जाता है। जिसके क्रम में कोतवाली पडरौना का निरीक्षण किया गया इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया और उनकी उपयोगिता के बारे में भी बातचीत किया गया। वही कप्तानगंज थाने का भी निरीक्षण किया गया। इसी दौरान पडरौना कोतवाली के निरीक्षण के दौरान आईजी जोन गोरखपुर श्री सिंह ने बताया कि जीर्णशीर्ण भवनों को ध्वस्त करा करके नए सिरे से निर्माण किये जाने का निर्देश दिया गया व चौकीदारों से भी बातचीत किया जिसमें उनके समस्याओं का भी निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। आगे श्री सिंह ने बताया कि चौकीदारों के रिक्त पदों का भी प्रस्ताव मांगा गया है। इस दौरान एक सवाल के जवाब में आईजी जोन जयनारायण सिंह ने कहा कि किसी भी अपराध में लापरवाही नहीं होनी चाहिए लेकिन ऐसा लापरवाही जो भी कर रहा है उसके उपर कार्यवाही भी की गई है। कई लोग ऐसे हैं जिनको सुधारने में भी समय लगता है। एक और सवाल के जवाब में आईजी ने कहा कि सभी त्यौहार सकुशल संपन्न हुए हैं। सीएबी और एनआईए के प्रस्ताव के बाद लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है किसी प्रकार की कोई घटना का अंजाम देने नहीं दिया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं एलआईयू को भी सक्रिय कर दिया गया कि सभी विरोध प्रदर्शनों पर नजर रखा जाए यह दौर भी शांतिपूर्ण ढंग से निपट लिया जाएगा। आगे एक सवाल के जवाब में आईजी ने कहा कि मंडल के सभी एसपी को निर्देशित भी किया गया है कि कोर्ट परिसरों में वहां के न्यायिक अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व जांच के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि किसी अधिवक्ता के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार ना हो पाए।