कुशीनगर :: पुलिस ने दो माह पूर्व ट्रेन की पटरी काटने वाले को किया गिरफ्तार

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। दो माह पूर्व कप्तानगंज-थावे रेल मार्ग पर पडरौना व कठकुइयां के बीच बसहिया गांव के समीप तीन स्थानों पर काटी गई ट्रेन की पटरी के मामले में दर्ज मुकदमे में रेलवे की पटरी काटने वाले शख्स की तलाश में जुटी कोतवाली पडरौना की पुलिस ने आखिर इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताते चलें कि पडरौना कोतवाली सिधुआ चौकी पुलिस द्वारा पकड़े गए पारस पुत्र जय गोसाई थाना कोतवाली पडरौना निवासी जंगल बनवीरपुर शख्स के द्वारा रेलव की पटरी काटी गई थी। हालांकि समय रहते रेलवे मैन की नजर पडऩे से इस मार्ग पर ट्रेनों का संचलन रोक दिया गया था,जिससे कोई हादसा नहीं हुआ था। घटना दो माह पुर्व गुरुवार दिन में लगभग साढ़े तीन बजे की थी। रेल प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश कोतवाली पडरौना की पुलिस को दिए जाने के बाद इस मामले में आखिरकार सिधुआ बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रमोद कुमार की सक्रियता के वजह से रेलवे की पटरी काटने वाले शख्स गिरफ्तार हो गया । रेलवे की पटरी काटने वाले शख्स के पास से लोहे की एक अदद आरी बरामद कर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा मुकदमा अपराध संख्या 509/19 धारा 150 रेलवे एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में शामिल कोतवाली पडरौना के चौकी इंचार्ज सिधुआ बाजार प्रमोद कुमार यादव के अलावे सिपाही रामानंद यादव सत्यप्रकाश आदि शामिल थे।